scorecardresearch
 

सत्ता के लिए सियासी गोटियां बिठाने में जुटे दिग्‍गज

उत्तर प्रदेश के सत्ता के गलियारों में नई हवा बहने के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल की मानें, तो इस बार ताज भी किसी और का होगा और सरकार भी किसी और की.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

उत्तर प्रदेश के सत्ता के गलियारों में नई हवा बहने के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल की मानें, तो इस बार ताज भी किसी और का होगा और सरकार भी किसी और की.

नए चुनावी समीकरणों की आहट पाकर राजनीतिक दलों ने अपने अपने मोहरे भी बैठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने चुनाव के बाद बसपा से ही गठबंधन किए जाने की वकालत की है. हालांकि राशिद अल्‍वी ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि ये बेनी के निजी विचार हैं और कोई भी फैसला पार्टी ही करेगी.

हालांकि संभावित विजेता और संभावित परास्त, दोनों ही खेमे एग्जिट पोल को उनकी संपूर्णता में स्वीकार करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.

मायावती की पार्टी से गठजोड़ के बेनी के विचारों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी तथा पार्टी महासचिव राशिद अल्वी समेत कई पार्टी नेताओं ने निजी विचार कहकर खारिज कर दिया है .

सपा की साख को पुन: पटरी पर लाने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी और बहुत संभव है कि सरकार बनाने के लिए उसे कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं पड़े.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो उनके पिता मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि उन्होंने संख्या बल कम पड़ने की सूरत में कांग्रेस या राहुल गांधी का समर्थन हासिल करने संबंधी सवालों को टाल दिया और कहा कि यह सब चुनावी नतीजों पर निर्भर करेगा.

टीवी चैनलों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा में सपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है, जबकि एक चैनल ने पार्टी को उप्र में 403 सदस्यीय विधानसभ में 210 सीटों पर सफलता मिलने की भविष्यवाणी की है.

हेडलाइंस टुडे के एग्जिट पोल में सपा को 195 से 210 के बीच में जबकि बसपा को 88-98 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है. इसमें बताया गया है कि भाजपा को 50-56 और कांग्रेस-रालोद गठबंधन को 38-42 सीटें मिल सकती हैं. 12 से 18 सीटों पर निर्दलीयों तथा अन्यों का कब्जा होने की संभावना बतायी गयी है.

उप्र के बारे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शुरू दिन से ही हम कह रहे हैं कि हम समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे. 2002 में हमारा बहुत बुरा अनुभव रहा था. हम फिर क्यों ऐसा करेंगे.’

उनके पार्टी सहयोगी बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, ‘निजी रूप से, मैं सपा के मुकाबले बसपा को तरजीह दूंगा. मायावती ने कानपुर से ऐटा तक अराजकता को नियंत्रित किया है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि ये उनके निजी विचार हैं. उन्होंने कहा कि यदि उप्र में कोई गठबंधन सफल नहीं हो पाता है तो वह वहां राष्ट्रपति शासन की वकालत करेंगे.

Advertisement

सपा पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘उप्र की जनता ने जो 2002-07 में भुगता है वह उसे भूल नहीं सकती.’ यह पूछे जाने पर कि एग्जिट पोल में दर्शायी गयी कांग्रेस की हालत के लिए क्या राहुल गांधी पर आरोप लगाया जाना चाहिए, कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘नेता एक रास्ता दिखा सकते हैं और उत्साह पैदा कर सकते हैं. उस उत्साह को वोटों में तब्दील करना संगठन का काम होता है.’

त्रिशंकु विधानसभा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. यदि हमें बहुमत नहीं मिला तो हम किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने के बजाय विपक्ष में बैठेंगे.’ यह पूछे पर कि जीत के लिए कांग्रेस को वह कितनी सीटों की संभावना मानते हैं, उन्होंने कहा, ‘कम से कम सौ.’

सपा के बहुमत हासिल नहीं करने पर रालोद के उसे समर्थन करने के बारे में किए गए सवाल पर रालोद प्रमुख अजित सिंह ने कहा, ‘इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है. यह पूरी तरह मनगढंत है. हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन है. हम जो भी करेंगे, कांग्रेस से विचार विमर्श करके ही करेंगे.

Advertisement
Advertisement