भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम एक दिवसीय मैच में 95 रन से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करके देश को दीवाली का शानदार तोहफा दिया.
भारत की इस जीत के नायक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बायें हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा रहे. धोनी ने पहले नाबाद 75 रन की जांबाज पारी खेली जिससे भारत ने आठ विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जडेजा ने 33 रन देकर चार विकेट और आर अश्विन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे भारत ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी पूरी टीम 37 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दी. इस तरह से भारत लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने में सफल रहा.
महेंद्र सिंह धोनी पर आजतक की विशेष कवरेज.
इससे पहले उसने 2008 में भी इंग्लैंड को 5-0 से हराया था. इस जीत से भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड दौरे में टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. भारत के लिये हालांकि यह मैच उतार चढ़ाव वाला रहा. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर उसने बीच में अजिंक्या रहाणे (42), गौतम गंभीर (38) और विराट कोहली के विकेट दस गेंद के अंदर गंवा दिये. धोनी ने ऐसे में 69 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से कप्तानी पारी खेली. इस बीच उन्हें सुरेश रैना (38) से ही कुछ अच्छा सहयोग मिला.
आखिरी वनडे में धोनी ने दिखाया दम.
बाद में क्रेग कीसवेटर (63) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (60) ने पहले विकेट के लिये 129 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद उसकी टीम ने स्पिन आक्रमण के सामने 47 रन के अंदर सभी दस विकेट गंवा दिये. लेकिन यहीं पर मैच में ऐसा नाटकीय बदलाव आया जिस पर ईडन गार्डंस और कोलकाता में ही नहीं पूरे भारत भर में पटाखे फूटने लगे. ऐसा लग रहा था इंग्लैंड के बल्लेबाज तो केवल अपना विकेट गंवाने के लिये क्रीज पर उतर रहे हैं. हर विकेट पर कम दर्शकों के बावजूद ईडन गार्डंस पर शोर का डेसीबल सैकड़ों में पहुंच जाता और बाहर पटाखे फूटने लगते.
मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
इंग्लैंड के विकेट गिरने की शुरुआत कप्तान कुक से हुई. वरुण आरोन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गयी. कुक ने 64गेंद खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया. अगले ओवर में जडेजा ने कीसवेटर को पगबाधा आउट करके पहला विकेट लिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 61 गेंद खेली और आठ चौके जड़े. इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया. स्पिनरों ने ऐसे फुलझड़ियां छोड़ी कि अंग्रेजों के पास उनका कोई जवाब ही नहीं था. इंग्लैंड की तरफ से सलामी जोड़ी के अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज समित पटेल (18) और ग्रीम स्वान (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
इससे पहले रहाणे और गंभीर ने बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत को 17 ओवर में 80 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी. इन दोनों ने शुरू से ही क्रीज पर पांव जमाने को तरजीह दी. गंभीर को इस बीच 25 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला. उन्हें इसका अधिक फायदा नहीं मिला और 18वें ओवर में फिन की गेंद को कट के प्रयास में वह उसे अपने विकेट पर मार गये.
समंदर के संग माही, साक्षी की अठखेलियां
अगले ओवर में ब्रेसनन की गेंद रहाणे के बल्ले को चूमती हुई कीसवेटर के दस्तानों में चली गयी. अचानक ही भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से तीन विकेट पर 80 रन हो गया. अब दो नये बल्लेबाज मनोज तिवारी (24) और रैना क्रीज पर थे. फिन ने रैना को आते ही पवेलियन भेज दिया होता यदि दूसरी स्लिप में स्वान ने उनका आसान कैच नहीं टपकाया होता. फिन के इस ओवर में दो चौके पड़े. पार्थिव पटेल की जगह टीम में लिये गये तिवारी ने इसके बाद स्टुअर्ट मीकर पर लगातार दो चौके जमाये लेकिन आखिर में इसी गेंदबाज ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर आजतक का विशेष कवरेज
रैना और धोनी की बेहतरीन तालमेल रखने वाली जोड़ी ने 57 गेंद पर 39 रन की साझेदारी निभायी. रैना के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी. भारत बल्लेबाजी पावरप्ले में केवल 28 रन जोड़ पाया. धोनी ने इसके बाद स्वान पर दो छक्के जड़कर आधे भरे ईडन गार्डंस में दर्शकों को रोमांचित किया. जडेजा (21) और अश्विन (7) हालांकि उनका अधिक साथ नहीं दे पाये. इन दोनों को बायें हाथ के स्पिनर समित पटेल ने आउट किया. भारत ने धोनी के दो और प्रवीण कुमार (16) के एक छक्के की बदौलत अंतिम दो ओवर में 39 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर समित पटेल ने 57 रन देकर तीन विकेट और तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने 47 रन देकर दो विकेट लिये.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रेहाने, विरोट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण एरॉन, उमेश यादव, विनय कुमार, श्रीनाथ अरविंद, प्रवीण कुमार, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा.
इंग्लैंड टीम: एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, इयान बेल, रवि बोपारा, स्कॉट ब्रॉथविक, टिम ब्रेस्नन, जोस बटलर, जेड डर्नबैक, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रेग कीसवेटर, स्टुअर्ट मीकर, केविन पीटरसन, ग्रीन स्वान, जोनाथन ट्रॉट और क्रिस वोक्स.