भारत के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. वो कोहनी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे.
प्रवीण कुमार सोमवार को प्रैक्टिस के लिए आए लेकिन उनकी बांह पर पट्टियां लगी थी. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रवीण को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच में चोट लगी.
इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग चोट की वजह से एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो चुके हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि प्रवीण को वर्ल्ड कप से पहले चोट से बचाने के लिए एकदिवसीय सीरीज से बाहर रखा गया है.