बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्वेंटी 20 मुकाबले में विंडीज को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 143 रन पर रोकते हुए 16 रनों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की ओर से डैरेन ब्रॉवो ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
भारत से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम को आर अश्विन ने सिमंस (9) को आउट करके पहला झटका दिया. अगले ही ओवर में मुनफ पटेल ने एंड्रयू फ्लेचर (11) को बोल्ड करके चलता कर दिया. सैमुअल्स ने डैरेन ब्रॉवो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन हरभजन सिंह ने सैमुअल्स (29) को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत कर दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही ब्रॉवो और सैमी को आउट करके विंडीज को दो बड़े झटके देते हुए मैच पर शिकंजा कस लिया. ब्रॉवो (41) को भज्जी ने जबकि सैमी (0) को प्रवीण कुमार ने चलता किया. अंतिम ओवरों में बार्नवेल ने कुछ शानदार शॉट लगाकर मैच को रोमांचक किया लेकिन मैच जीतने के लिए उनका यह प्रयास नाकाफी था.
इससे पहले पहले ट्वेंटी 20 मुकाबले में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर विंडीज के सामने 160रनों का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से एस बद्रीनाथ ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान डैरेन सैमी ने 4 विकेट झटके.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया को सैमी ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (5) को जल्द ही आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी. सैमी ने इसके बाद विराट कोहली (14), सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (26) और कप्तान सुरेश रैना (2) को भी ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया और पवेलियन चलता कर भारत को करारे झटके दे दिए.
चार बड़े झटके जल्द लगने के बाद रोहित शर्मा और एस बद्रीनाथ ने पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से निकाला. विंडीज के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को बार्नवेल ने रोहित शर्मा (26) को बोल्ड करके तोड़ा. थोड़ी देर के बाद बिशो ने बद्रीनाथ (43) को विकेट के पीछे फ्लेचर के हाथों कैच करा दिया.
अंतिम ओवरों में यूसुफ पठान और हरभजन सिंह ने शानदार शॉट खेलकर टीम इंडिया को 159 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. यूसुफ और हरभजन 15-15 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत वेस्टंडीज दौरे पर एक ट्वेंटी, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया की तरफ से वनडे और ट्वेंटी मैच की कमान सुरेश रैना संभालेंगे.
टीमें:भारत: सुरेश रैना (कप्तान), शिखर धवन, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, आर अश्विन, प्रवीण कुमार और मुनफ पटेल.
वेस्टइंडीज: डैरेन सैमी (कप्तान), लेंडल सिमंस, आंद्रे फ्लेचर, मार्लोन सैमुअल्स, डैरेन ब्रावो, डैनजा हयात, एश्ली नर्स, क्रिस्टोफर बार्नवेल, आंद्रे रसेल, रवि रामपाल और देवेन्द्र बिशो.