आस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिये अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब आफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि वह मंगलवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट लेना चाहेंगे.
लियोन ने कहा, ‘यह स्पिनरों के सामने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने का युवा स्पिनर के लिये बढ़िया मौका है. वे स्पिन के खिलाफ वास्तव में विश्वास से बल्लेबाजी करते हैं. तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सपना सच होने जैसा है और यह बहुत बड़ा अवसर है. मैं उन्हें आउट करना चाहूंगा.’
लियोन कैनबरा के रहने वाले हैं लेकिन एडिलेड में बस गये थे. वह 14 महीने पहले तक एडिलेड ओवल में ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करते थे. वह पिछले दो टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन स्पिन के दिग्गज शेन वार्न और चोटी के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की मदद से वह एडिलेड में अपनी छाप छोड़ने के लिये बेताब हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरी उनसे (वार्न से) संक्षिप्त बातचीत हुई. वह खेल का महान खिलाड़ी है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज है. उन्होंने मुझे प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाने की सलाह दी. इसके अलावा नेट्स पर मैं रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी करता हूं. एक स्पिनर के लिये उन्हें गेंदबाजी करने से काफी कुछ सीखने को मिलता है.’
लियोन पहले दो टेस्ट मैच में 180 रन देकर दो विकेट ही ले पाये क्योंकि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे. उन्होंने कहा, ‘पहले दो टेस्ट मैचों में मुझे गेंदबाजी का अधिक मौका नहीं मिला लेकिन मैं मुझे खुद पर विश्वास है. हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी.’
एक अन्य आफ स्पिनर सईद अजमल ने अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट लिये. उनके ‘दूसरा’ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया लेकिन लियोन ने कहा कि उन्हें यह गेंद करने में महारत हासिल नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी स्टाक गेंद करना, तेजी में बदलाव करना और अपनी नैसर्गिक विविधता पर विश्वास करना पसंद है. मैं दूसरा नहीं करता. मैं गेंद को हवा में लहराने और उसे ड्रिफ्ट देने की अपनी क्षमता पर विश्वास करता हूं. मैं दूसरा को लेकर चिंतित नहीं हूं.’