पंचायत आजतक में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन की कांग्रेस के राजीव शुक्ला के साथ तीखी तकरार हो गई. राजीव शुक्ला ने बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार का नाम लिए गए बगैर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शुक्ला के इतना कहते ही शाहनवाज भड़क गए. इस बहस के दौरान 'आप' नेता आशुतोष भी मंच पर थे.
राजनीति में भ्रष्टाचार के मसले पर हो रही बहस में हिस्सा लेते हुए आशुतोष ने कहा कि आम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी 'विनेबिलिटी' की जगह 'प्योरिटी' पर जोर देगी. दूसरी पार्टियों ने शहाबुद्दीन और राजा भैया जैसे लोगों को टिकट दिया है.
शाहजवाज हुसैन ने कहा कि बार बार येदियुरप्पा की बात हो रही है. पार्टी ने उन पर इल्जाम लगाते ही उन्हें सीएम के पद से हटा दिया. लेकिन, कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को आरोप के बाद भी नहीं हटाया.
इस पर राजीव शुक्ला ने कहा, 'बीजेपी झूठ बोल रही है. येदियुरप्पा के खिलाफ रिपोर्ट आने के दो साल बाद तक सीएम बनाए रखा. फिर येदियुरप्पा के चमचे को सीएम बनाया.'
शुक्ला की इस टिप्पणी पर शाहनवाज ने ऐतराज जताया, उन्होंने कहा, 'संसदीय कार्य मंत्री गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सही नहीं है. अब मैं कहूं कि राजीव शुक्ला किसके चमचे हैं कौन नहीं जानता तो. ये शब्द ठीक नहीं है.' शाहनवाज ने आगे कहा, 'कांग्रेस दागी नेताओं को हटाने की बात न करे, वर्ना पूरी की पूरी पार्टी ही बदलनी पड़ेगी.'
पंचायत आज तक के सेशन 'तेरा वोट, मेरा नोट' में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा कभी भी कांग्रेस और बीजेपी के मुद्दा नहीं रहा. एक दोषी मंत्री मोदी की सरकार में अभी भी मंत्री बना हुआ है.
इंडिया टुडे ग्रुप की सिनर्जी एवं क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी और आज तक के हेड सुप्रिय प्रसाद.
बिजली बिल माफ करने के मुद्दे पर आशुतोष तब घिरते नजर आए जब उनसे ये पूछ लिया गया कि उनकी पार्टी की सरकार ने ये कैसे तय कर लिया कि जिन लोगों ने बिजली के बिल नहीं भरे वो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता है. और अगर बिल ना भरने का फायदा मिलता है तो क्या हम भी बिल भरना बंद कर दें? क्या वो लोग बेवकूफ हैं जिन्होंने बिल भरा और जिन्होंने नहीं भरा वो होशियार...
आशुतोष ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के वक्त जीतने की क्षमता नहीं चरित्र पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
आशुतोष ने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ चार और राज्यों की सरकारें बनीं. उन सरकारों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा कि उन्होंने एक से दो महीने में कितना काम किया है. हर कोई केजरीवाल सरकार से रिपोर्ट मांग रहा है.
आशुतोष से सवाल पूछा गया कि एक पत्रिका में केजरीवाल के फर्जीवाड़े पर स्टोरी प्रकाशित हुई है. पत्रिका में प्रकाशित स्टोरी के हवाले से केजरीवाल पर भ्रष्ट होने के आरोप लगे. इस पर आशुतोष ने कहा कि आप अपने दिल पर हाथ रखकर कहें कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं.