scorecardresearch
 

माइंड रॉक्स में बोले तेजस्वी सूर्या- कश्मीरी लड़कियों को नहीं थी प्यार करने की आजादी

इंडिया टुडे के कार्यक्रम इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में दक्षिण बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटने से पहले वहां की लड़कियों को अपने पसंद के लड़के से प्यार करने की भी आजादी नहीं थी. अगर वह ऐसा करतीं तो वे कश्मीर में उनके सारे अधिकार खत्म हो जाते थे.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (फोटो-आजतक)
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (फोटो-आजतक)

  • 370 हटने से पहले कश्मीरी लड़कियों पर थी पाबंदियां
  • माइंड रॉक्स के मंच पर अनुच्छेद 370 पर मंथन

इंडिया टुडे के कार्यक्रम इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में लोकतांत्रिक अधिकार, युवाओं की पंसद, उनके चुनने की आजादी पर पैनलिस्टों में जोरदार बहस हुई. इसी बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 का भी मामला उठा. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे दक्षिण बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने से पहले वहां की लड़कियों को अपने पसंद के लड़के से प्यार करने की भी आजादी नहीं थी. अगर वह ऐसा करतीं तो वे कश्मीर में उनके सारे अधिकार खत्म हो जाते थे.

तेजस्वी ने AIMIM सांसद इम्तियाज जलील को कहा कि अनुच्छेद-370 संविधान का ऐसा प्रावधान था जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रहा था. उन्होंने कहा कि AIMIM ने संसद में इस प्रावधान को हटाने का विरोध किया था. कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि एक युवा होने के नाते वे इस बात का पुरजोर समर्थन करते हैं कि भारत के हरेक युवक-युवती को अपने पसंद का जीवन साथी चुनने का हक होना चाहिए. क्योंकि ये उसकी निजी पसंद है और इसका सम्मान होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस इस पसंद पर यकीन नहीं करती थी और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रही थी.

Advertisement

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म नहीं हुआ था तबतक वहां की लड़की अगर किसी कन्नड़ या तमिल से प्यार कर बैठती तो उसे कश्मीर में अपना संपत्ति का अधिकार गंवाना पड़ता था. उसे अपना हक नहीं मिलता, उसे प्यार करने की आजादी नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर वो कश्मीर से बाहर किसी से प्यार करने की जुर्रत करती थी तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ती थी.

बीजेपी के युवा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने इस कानून को हटाने का संसद में विरोध किया था और आज कांग्रेस की नेता पंसद की आजादी और लोकतांत्रिक अधिकारों पर युवाओं के बीच में बहस दे रही हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर उस संस्कृति को सम्मान करती है जो भारत की जमीन पर पनपी है.

बता दें कि दिल्ली में अभी युवाओं के बीच लोकप्रिय इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में फिल्म, राजनीति, खेल से जुड़ी युवा हस्तियां युवाओं के बीच अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement