scorecardresearch
 
Advertisement

साइबर सिक्योरिटी पर क्या है तैयारी? मंत्री बोले- टीवी पर नहीं होती ऐसी चर्चा

साइबर सिक्योरिटी पर क्या है तैयारी? मंत्री बोले- टीवी पर नहीं होती ऐसी चर्चा

पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी और डेमचोक में एक महीने से भारत और चीन में तनाव बना हुआ है. इस विषय पर खास चर्चा करने के लिए आजतक पर ई-एजेंडा कार्यक्रम सुरक्षा सभा का आयोजन हुआ है. सुरक्षा सभा के सत्र सुरक्षा का आत्मनिर्भर अभियान में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुल कर अपनी बात रखी. रविशंकर प्रसाद ने कहा भारत की ओर से कूटनीति और सैन्य स्तर पर जो भी उचित प्रतिक्रिया देनी है वो दिया जा रहा है. भारत और चीन के कमांडर के बीच बातचीत है रही है. भारत शांति पर विश्वास करता है. साइबर सिक्योरिटी पर भारत की तैयारी क्या है, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Aaj Tak has organized a Suraksha Sabha in a series of e-Agenda programs to discuss the issue of India-China standoff. In the Suraksha Ka Aatm Nirbhar Abhiyan Session Minister of Law and Justice of India Ravi Shankar Prasad said on the diplomacy and military level we are doing what we need to do. Watch the video to see what he said.

Advertisement
Advertisement