राजनीति में महिलाओं को मौका देने संबंधी अपने सवाल पर जब कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला माकपा नेत्री वृंदा करात से सहमत नहीं हुए तब वृंदा ने हंसते हुए कहा कि देखिए यही होता है जैसे ही पुरुष खड़े हो गए, तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई. जबकि इससे पहले हम सभी आराम से बात कर रहे थे.