हिना रब्बानी खर के बाद एजेंडा आज तक के मंच पर आए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. उन्होंने कश्मीर में खराब हालात का जिक्र करने वाली पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह साल हमारे लिए आसान नहीं रहा. हालांकि पिछले साल के मुकाबले आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है. यह पूछने पर कि कश्मीर का दुश्मन कौन है तो जवाब में उन्होंने कहा, 'वे लोग जो बंदूक का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे सबसे ज्यादा अवाम का ही नुकसान होता है.'