एजेंडा आज तक में आए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री कमलनाथ बोले कि नरेंद्र मोदी बीजेपी का आखिरी पत्ता हैं. इस पर जेटली बोले कि मोदी आखिरी नहीं सबसे मजबूत पत्ता हैं. मगर कांग्रेस क्या करेगी जिसके पत्ते का पता ही नहीं. इस चुनौती पर कमलनाथ ने कहा कि हमारा पत्ता सोनिया गांधी हैं, जो अपनी ताकत 2004 और 2009 के चुनाव में दिखा चुकी हैं.