scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2012

एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?

एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 1/9
हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के पहले सत्र का विषय 'देश का नेता कैसा हो' जितना रोचक और महत्‍वपूर्ण था, उसकी शुरुआत भी वैसी ही हुई. इस मुद्दे पर महाचर्चा की शुरुआत की कांग्रेस के नेता और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने.
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 2/9
सिब्‍बल ने कहा कि आज के नेताओं के सामने कई तरह की मजबूरियां हैं.
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 3/9
उन्‍होंने कहा कि बांटने की राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है और राजनीति में कड़वापन और कठोरता आ गई है.
Advertisement
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 4/9
उन्‍होंने कहा कि आज की परिस्थितियां आजादी से पहले की परिस्थितियों से काफी अलग हैं और आज के नेताओं की तुलना गांधी और नेहरू से नहीं की जा सकती है.
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 5/9
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, 'ईमानदारी से राजनीति नहीं करने वाले नेता को वोट मिलते हैं. आप किस परिवार से आए हैं, आपके पास कितना पैसा है, ये मापदंड बन गया है.'
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 6/9
जेटली ने कहा कि नेता बनने के लिए मापदंड बदल गए हैं और राजनीतिक दलों की ढांचे में परिवर्तन आया है.
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 7/9
अरुण जेटली ने आगे कहा कि देश में लेफ्ट और बीजेपी ही सिर्फ दो ढांचागत पार्टियां हैं. जेटली ने कहा कि ढांचागत राजनीतिक पार्टियों में कमजोरी आई है. इस मौके पर जेटली ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि बीजेपी की राजनीति आरएसएस तय नहीं करता है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय राजनीति सफल तभी होगी जब क्षमता के आधार पर नेता चुने जाएंगे.
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 8/9
सीपीएम के वरिष्‍ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'देश के नेता का दृष्टिकोण साफ होना चाहिए.'
एजेंडा आजतक: देश का नेता कैसा हो?
  • 9/9
उन्‍होंने कहा कि देश की राजनीति में बदलाव आज का युवा लाएगा. येचुरी ने कहा कि देश का नेता ऐसा हो जिसके उद्देश्य में खामियां न हों. येचुरी को उम्मीद है कि देश में राजनीति की स्थिति बदलेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement