scorecardresearch
 
Advertisement

'आरा जिला घर बा... कौन बात का डर बा', देखें किस बात पर भोजपुरी में बोले उठे JP Nadda

'आरा जिला घर बा... कौन बात का डर बा', देखें किस बात पर भोजपुरी में बोले उठे JP Nadda

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे. बता दें कि जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक के सेशन 'मिशन 5 स्टेट्स' में शिरकत की. इस बीच उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वो 5 राज्यों में चुनावों को लेकर काम कर रहे हैं. एजेंडा आजतक में अपने बिहार कनेक्शन को लेकर जेपी नड्डा ने भोजपुरी में बात की और बोले 'आरा जिला घर बा... कौन बात का डर बा'. इस वीडियो में देखें आखिर किस बात पर भोजपुरी में बोले उठे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा.

Bharatiya Janata Party's national president Jagat Prakash Nadda attended the 'Agenda Aaj Tak' on Saturday. JP Nadda while talking on his Bihar connection spoke in Bhojpuri. During the session, JP Nadda also discussed his strategy for upcoming assembly elections. Watch.

Advertisement
Advertisement