श्वेता त्रिपाठी मनोरंजन जगत का जाना-नाम हैं. शॉर्ट फिल्म से लेकर फिल्म जगत तक काफी कम उम्र में श्वेता त्रिपाठी ने काफी नाम कमा लिया है. इसी बीच एजेंडा आज तक 2021 कार्यक्रम में रवीना टंडन, आशुतोष राणा, श्वेता त्रिपाठी गेस्ट बनकर आए. इवेंट के सेशन अभिव्यक्ति की आजादी में तीनों सेलेब्स ने हिस्सा लिए. जिसमें श्वेता त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा लोगों के साथ साझा किया और बताया कि कैसे वो कैंसल कल्चर का शिकार हुए. श्वेता त्रिपाठी ने कहा- दो साल पहले मैं किसी बात को लेकर वोकल थी. लेकिन पहली बार मुझे डर महसूस हुआ क्योंकि लोगों ने मुझे मैसेज करके बोला कि हम आपका काम नहीं देखेंगे.
Shweta Tripathi is a well-known name in entertainment industry. From short film to Bollywood, Shweta Tripathi has earned a lot of fame at a very young age. Meanwhile, Shweta Tripathi came as guests in the Agenda Aaj Tak 2021 event. She also Talked about 'Cancel Culture'. Watch Video