बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फिल्म में सोनाक्षी को सलमान खान की हीरोइन बनने का मौका मिला. सोनाक्षी की पहली फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया. फिल्म को मिली सफलता के बाद सोनाक्षी दबंग गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. लेकिन बॉलीवुड में 9 साल का करियर बिताने के बावजूद सोनाक्षी सोलो एक्ट्रेस के तौर पर अभी भी संघर्ष ही कर रही हैं.