सलमान की तीसरी मां कहां से आई. सलमा खान और हेलन का नाम तो दुनिया ने सुन रखा है लेकिन ये तीसरी मां कौन है? तो इसी पहेली को सुलझाने हाजिर हैं हम. आज आप मिलेंगे सलमान की उस मां से जो 48 साल से लाडले सलमान की राहें तक रह थी, और सलमान जब उनसे मिले तो सबकुछ इमोशनल हो गया.