अनुष्का और विराट के ब्रेक अप की खबर ऐसी है जिसकी कहीं सुगबुगाहट भी नहीं थी. बल्कि चाहने वालों को इंतजार था शादी की तारीख तय होने का. अनुष्का विराट की लेडी लव कही जाती थीं लिहाजा ये खबर थोड़ी चौंकाने वाली है.