बाबुल के घर से विदा हो गईं विद्या बालन. घर बसाने के लिए नैहर छोड़ साजन संग निकल पड़ीं विद्या बालन. सात पर्दों में जिस प्यार को छुपाया, उसी पिया के साथ विद्या ने ले लिए सात फेरे. इस तरह जन्म-जन्मांतर के लिए एक-दूसरे के हो गए विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर...