बॉलीवुड की 'बुम्बाट गर्ल' विद्या बालन के घर शादी की रौनक है. मुंबई के एक बंगले में विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर के शादी का समारोह चल रहा है. सिद्धार्थ एक नामी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ हैं. शादी की रस्में सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गईं.