पैरेलल सिनेमा के दमदार अभिनेता फारुख शेख ने 28 दिसंबर 2013 को हमेशा हमेशा के लिये आंखें मूंद ली. और इसी के साथ भारतीय सिनेमा ने आर्ट फ़िल्मों का एक बहुत बड़ा अभिनेता खो दिया. तक़रीबन 40 साल के अपने करियर में फारुख शेख ने रुपहले पर्दे पर यादगार किरदार निभाए. दिल का दौरा पड़ने से फारुख शेख साहब की मौत दुबई में हुई.