उत्तरप्रदेश में समाजवादियों के हाथ से सत्ता चली गयी लेकिन दबंगई नहीं गई. ये मामला एटा का है जहां यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने जम कर उत्पात मचाया. मोहित यादव ने पहले तो जिला हॉस्पिटल में मामूली बात पर टेक्नीशियन और डॉक्टर के साथ मारपीट की और बाद में जब मामला कोतवाली पहुंचा तो सारी हदें पार करते हुए कोतवाली इंचार्ज समेत पुलिसवालों तक की पिटाई कर डाली. अस्पताल में मोहित यादव के हंगामा करने की खबर सुनकर जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहित यादव उनके खिलाफ ही चालू हो गया. बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर मामला दर्ज किया है.