विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स, रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. 16 अगस्त को कोलकाता में इसका ट्रेलर लॉन्च होना था लेकिन बीच में ही इवेंट रोक दिया गया. विवेक अग्निहोत्री का आरोप है कि सरकार ने दबाव बनाया, जबकि पुलिस का कहना है कि आयोजकों ने जरूरी लाइसेंस ही नहीं लिया था. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म को लेकर इतना बवाल क्यों मच रहा है.