बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बीमारी और उसकी मौत से रिया चक्रवर्ती का क्या लेना देना है ये तो फिलहाल जांच के दायरे में है लेकिन सुशांत की कमाई गायब करने के आरोप झेल रही रिया बही खातों में फंसती नजर आ रही हैं. आजतक के हाथ लगे सुशांत के बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक 90 दिनों में ही सुशांत का बैंक बैंलस 4.64 करोड़ से 1.4 करोड़ आ गया था. इस खाते से 90 दिनों में 3 करोड़ 24 लाख खर्च हो चुके थे. जिसमें से ज्यादातर हिस्सा रिया और उनके भाई शौविक पर खर्च हुआ है. सुशांत के पैसे से रिया के मेकअप से लेकर शॉपिंग तक बिल का भुगतान किया गया है. देखें वीडियो.