scorecardresearch
 
Advertisement

निक जोनस का प्रियंका के लिए खास गिफ्ट, खरीदा 46 करोड़ का मैंशन!

निक जोनस का प्रियंका के लिए खास गिफ्ट, खरीदा 46 करोड़ का मैंशन!

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की फोटोज आए दिन चर्चा में रहती हैं. फोटोज में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. अब ऐसी खबरें है कि निक ने प्रियंका के लिए एक खास गिफ्ट खरीदा है. निक ने प्रियंका के लिए  लॉस एंज‍िल्स में एक मैंशन बनाया है. र‍िपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 6.5 मिल‍ियन डॉलर (तकरीबन 46 करोड़ रुपये) है. इसमें एक स्वीमिंगपूल और 5 बेडरूम हैं. इसकी टेर‍िस, में वुडन वर्क किया गया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 2-3 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई. शादी ह‍िंदू परंपरा और क्रिश्चयन र‍िवाज से हुई. कपल की ग्रैंड शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. प्रियंका, फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ आने वाली फिल्म स्काई इज प‍िंक में नजर आने वाली हैं. हाल ही में कपल कैरेब‍ियन आइलैंड्स पर हनीमून मनाने गए थे. उन्होंने वहां खूब एन्जॉय किया.

Priyanka Chopra and Nick Jonas have tremendous chemistry. Now there is news that Nick has bought a special gift for Priyanka. Nick has made a mansion for Priyanka in Los Angeles. According to the report, its price is $ 6.5 million (about Rs 46 crore). It has a swimming pool and 5 bedrooms.

Advertisement
Advertisement