कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड फिल्म मुल्क को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ही खूब सराहना मिली है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली मुल्क फिल्म की टीम के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू फॉर्मल लुक स्ट्राइप्ड पिंक साड़ी पर लाल रंग की टाई लगाकर पहुंची. मुल्क फिल्म में तापसी वकील के किरदार में नजर आईं हैं. फिल्म में अपने एडवोकेट के किरदार की कामयाबी के जश्न के लिए तापसी का ये लुक बिलकुल सटीक था.