scorecardresearch
 
Advertisement

मिर्जापुर: आखिर कहां हो गई चूक?

मिर्जापुर: आखिर कहां हो गई चूक?

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज "मिर्जापुर" इस वक्त चर्चा में है. इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के उस शहर की कहानी है, जो अभी तक कायदे का शहर नहीं बन सका है. जो देखने में कस्बा ज्यादा नजर आता है. हकीकत में मिर्जापुर बहुत कुछ आज भी ऐसा ही है. आपस में छतों के मिलने, तंग गलियां, भीड़ और कोर्ट कचहरी इसके शहर होने का भ्रम है. कायदे से ये शहर जंगल की तरह है. वैसा ही जैसे अवध और पूर्वांचल के तमाम शहर अपनी सच्चाई में हैं.

Advertisement
Advertisement