अब तक दर्शकों ने कई किस्म के डांस देखे हैं, लेकिन कभी मिर्च डांस नहीं देखा है. 'देव डी' से चर्चा में आईं अभिनेत्री माही गिल अपनी नई फिल्म 'मिर्च' में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी. माही ने खासतौर पर आज तक के लिए दिखाई अपने मिर्ची डांस की एक झलक.