इंसानियत अब शहरों में तो रही नहीं, इसलिए अब उसे ढूंढने के लिए किसी जंगल में ही जाना पड़ेगा. लेकिन ध्यान से जंगल बेहद घना और कांटों भरा है, कहीं शहरों की तरह जख्मी न कर दे आपको.