कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो आ गया है. इसमें अमिताभ बच्चन एक प्रतियोगी से सवाल जवाब करते हुए दिखाई दे रहे है. जबकि टीवी स्क्रीन के उस पार बैठे लोग दिल थामे बिग बी पर नजरें गड़ाए है. मानो वह बिग बी का हर शब्द अपने जेहन में दर्ज कर रहे हो, और तभी अमिताभ बच्चन का कंठ फूटता है, 'यहां सिर्फ पैसे ही नहीं, दिल भी जीते जाते है.'