अमेरिका में जांच के मसले पर कैटरीना कैफ ने खुलकर शाहरुख खान का समर्थन किया है. इस मसले पर वे सलमान खान से अलग राय रखती हैं. विवाद पर एक ओर बॉलीवुड बंटा नजर आता है, तो दूसरी ओर सियासी गलियारे में इसे नौटंकी बताया जा रहा है.