बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ने शाहरुख खान के बेटे अबराम की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भी अभिनेता बनने के गुण नज़र आने लगे हैं. उन्होंने अबराम की एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है.करण ने शाहरुख के साथ कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान, जैसी फ़िल्मों में काम किया है.करण ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बेहद आकर्षक अबराम में अभिनेता बनने के गुण मौजूद हैं, वह अपनी प्रतिभाशाली और खूबसूरत मां से इसे चुरा रहे हैं।”किंग खान पंजाब में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे. इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा भी नज़र आएगी.