30 अप्रैल की सुबह और सुबहों से अलग थी क्योंकि इस सुबह में उदासी थी. खबर मिली कि लाखों लोगों को अपने अभिनय से दीवाना बना देने वाले ऋषि कपूर नहीं रहे. एक दिन पहले ही सिनेमा जगत ने इरफान नाम के सितारे को खोया था और एक दिन के बाद ही एक और सितारा टूटा था. सिनेमा का ऋषि, बॉबी का राजा और मेरा नाम जोकर का राजू. हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गया. देखें कहानी ऋषि कपूर की.