सुरीली बात में जावेद अली को एक बहुत ही सुंदर सरप्राइज मिला. संगीतकार जोड़ी कल्याण जी-आनंद जी में से आनंद जी के बेटे विजू शाह ने जावेद को उनके बचपन की तस्वीर दिखायी. विजू की फरमाइश पर जावेद ने अपनी पसंद की गुलाम अली की एक नज्म भी सुनायी.