महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन सरकार को नहीं मिल रही है इसकी दवा. महंगाई पर दिल्ली में जब पहली बार कोर ग्रुप की बैठक हुई, तो साढ़े तीन घंटे की मैराथन माथापच्ची के बाद भी नतीजा सिफर रहा. अब सरकार ने तीन कमेटियां बनाकर उस पर छोड़ दिया महंगाई की काट ढूंढ़ने का जिम्मा.