सलमान खान. बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर अभिनेता, जिनकी मौजूदगी ही फिल्म की कामयाबी की गारंटी है. जिनकी फिल्में करोड़ों में खेलती हैं, वो अब खुद कमाई के मामले में करोड़ों से ऊपर निकल चुके हैं और दे दी है साथी कलाकारों को सबसे बड़ी चुनौती. आज न वो सिर्फ बॉलीवुड के नंबर वन स्टार हैं बल्कि वो पैसे वसूलने में भी अव्वल हो गए हैं.