निर्देशक कबीर खान टोक्यो में फिल्म 'एक था टाइगर' का प्रचार कर रहे हैं. यह फिल्म वहां 7 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है. कबीर खान ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.
अपनी फिल्म के प्रदर्शन में लगे निर्देशक कबीर खान ने कहा कि वह अब सलमान खान को जापानी भाषा बोलते हुए देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.
सलमान-कैटरीना कैफ द्वारा अभिनीत यह फिल्म पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने पहले ही दिन रिकार्ड तोड़ 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
खान ने शनिवार को ट्वीट किया, 'आज रात फिल्म 'एक था टाइगर' को रिलीज करने के लिए टोक्यो के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं. स्क्रीन पर सलमान को जापानी भाषा बोलते हुए जल्द से जल्द देखना चाहते हैं.'
उन्होंने लिखा कि वह इस फिल्म का प्रचार-प्रसार करने एवं साक्षात्कार के लिए ओसाका, क्यूटो और टोक्यो की यात्रा करेंगे.