शाहरुख का कहना है कि जिस देश में जैसा कानून हो, वहां उनका पालन किया जाना चाहिए. उन्हें आपत्ति यह है कि उनके नाम को लेकर अमेरिका में अनावश्यक जांच की गई. शाहरुख का बयान ज्यादा विश्वसनीय है या उनपर अमर-मुलायम की टिप्पणी?।