सावन भगवान शिव का पवित्र महीना शुरू हो गया है. श्रावण मास की शुरुआत से ही देशभर के शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारें गूंजने लगती हैं. सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. ऐसे में आज हम आप को इस वीडियो के जरिए बताएंगे की कांवड़ यात्रा कब, कैसे और क्यों शुरू हुई थी...सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा में जलाभिषेक का खास महत्व है. सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों द्वारा कई तरीके अपनाए जाते हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है कांवड़ यात्रा.सावन के महीने में शिव भक्त केसरिया कपड़े पहनकर नंगे पांव शिवलिंग पर जल चढ़ाने निकल पड़ते हैं. इन्हीं भक्तों को कांवड़ियों के नाम से जाना जाता है.ऐसी मान्यता है कि कांवड़ लाने से भगवान शिव भक्तों से प्रसन्न होते हैं. कांवड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोग शामिल रहते हैं.