scorecardresearch
 
Advertisement

'अंकल जी' का वायरल डांस देख यह बोले गोविंदा...

'अंकल जी' का वायरल डांस देख यह बोले गोविंदा...

सोशल मीडिया पर दो दिन से संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बूजी का डांस वीडियो तहलका मचा रहा है. उन्होंने एक शादी समारोह में गोविंदा के गाने 'मय से मीना से, न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' पर डांस किया. देखते ही देखते ये वी‍डियो सोशल मी‍डिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को गोविंदा ने भी देखा. यह उनकी ही फिल्म खुदगर्ज का गाना है. वीडियो में मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा जैसा ही डांस किया है. इस पर गोविंदा ने कहा कि ये उनके डांस स्टेप्स के जैसा ही है. इसे शानदार ढंग से एंजॉय किया गया है.गोविंदा एक शादी समारोह के सिलसिले में लंदन में हैं.

Advertisement
Advertisement