बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य 2 अक्टूबर को इंडिया टुडे द्वारा मुंबई में आयोजित सफाईगीरी कार्यक्रम में शरीक हुए. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सफाई और लोगों के प्रति इसे लेकर फैली मानसिकता का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कानपुर के बारे में भी बात की जहां से वे ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे कानपुर पहले बड़े शहरों में शुमार किया जाता था. बाद में इसकी दशा खराब हो गई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुंबई एक साफ सुथरी जगह हुआ करती थी. मगर बाहर से आए हुए लोगों ने इसे गंदा कर दिया. उन्होंने कहा कि मुंबई में जो लोग आते हैं वे दो किस्म के होते हैं. पहले वे जो इस शहर से फायदा लेते हैं और इसके बदले में शहर को भी कुछ देते हैं. मगर ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो शहर के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते और इसे सिर्फ गंदा करते रहते हैं.
Bollywood singer abhijeet bhattacharya talks about pollution and hygine.