महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर दुनिया के सबसे बड़े चरखे का हुआ लोकार्पण हुआ है. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने वर्धा के सेवाग्राम में इस चरखे का लोकार्पण किया और हजारों लोगों की मौजूदगी में सूत भी काता. उनका कहना है कि चरखा भी एक प्रकार का गांधी विचार है क्योंकि बापू हमेशा कहते थे कि चरखे के जरिए आप खुद के पहनने लायक वस्त्र तो तैयार कर ही सकते हो.
ON Gandhi birth anniversary maha govt setup world largest charkha (spinning wheel) in wardha.