भारत में दो वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंध बनाना अब अपराध नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को दो वयस्कों के बीच सहमति से बने समलैंगिक संबंधों को आपराध मानने वाली धारा 377 को खत्म कर दिया. इस मुद्दे पर लंबे अरसे से बहस चल रही थी. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में इसे बेबाकी से दिखाया गया, जिनमें मनोज बाजपेयी, शबाना आजमी, फवाद खान जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के कंटेंट को लेकर कट्टरपंथियों ने काफी विरोध भी किए. आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में हैं जिसमें समलैंगिक संबंधों पर चर्चा की गई.