मार्वल की सुपरहीरोज से सजी फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम का तूफान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. 26 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर काबिज है और फिल्म का कलेक्शन 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है. फिल्म ने पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वैसे एवेंजर्स एंडगेम की कमाई रोजाना नए कीर्तिमान रच रही है. आइए जानते हैं फिल्म की एक-एक दिन की कमाई का हिसाब.
Avengers Endgame released on April 26 has so far occupied the box office and the collection of the film has more than 350 crore rupees. The film has made several records from its first day itself. By the way, Avengers Endgame earnings are making new records every day.