अक्षय ने निखिल अडवाणी की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना के लिए अपने लुक में बदलाव किया है. एक अभिनेता के तौर पर अक्षय लगता है जिंदगी के हर किरदार को जीना चाहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चांदनी चौक टू चाइना में अक्षय अपने असल जिंदगी के किरदार को ही निभा रहे हैं.