फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है. बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गया. ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.आजतक से बातचीत में सांसद रवि किशन ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये तो अति है, इतने बड़े-बड़े लेजेंड्री एक्टर के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाएंगे. देखें वीडियो.