scorecardresearch
 
Advertisement

एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का कैसे पहुंचा शोहरत की बुलंदियों पर ?

एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का कैसे पहुंचा शोहरत की बुलंदियों पर ?

सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा है. यह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की कहानी है. एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का कैसे शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच जाता है, यह फिल्म इसी कहानी को दिखाती है. यह फिल्म सचिन की मेहनत को दिखाती है और बताती है कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट-कट नहीं होता.डॉक्यूमेंट्री की कहानी बताना मुश्किल होता है ,लेकिन निर्देशक जेम्स अर्कस्किन, लेखक संदीप स्रिवास्तव और सिवाकुमार अनंत की तारीफ करनी होगी जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में सचिन के बचपन को ड्रामा फ़ॉर्म में रखा है और बाद में असल वीडियोज़ के ज़रिये कहानी को आगे बढ़ाया है और बीच बीच में सिर्फ सचिन को ही सूत्रधार की तरह दिखाया है. साथ ही सचिन की पत्नी और सचिन के सीनियर्स सुनील गावस्कर, कपिल देव और रवि शास्त्री के इंटरव्यूज़ के ज़रिये भी कहानी को दिलचस्प बनाया है , सचिन के फ़ैन्स के साथ महानायक अमिताभ बच्चन के इंटरव्यू भी हैं जहां वो बता रहे हैं कि सचिन जब फील्ड पर उतरते थे तो सबकी उम्मीदें बढ़ जाती थीं.

Advertisement
Advertisement