84 साल के रुस्तमे हिंद दारा सिंह बहुत दूर जा चुके हैं. दुनियाभर में दारा सिंह ने शोहरत, सम्मान, दौलत सबकुछ कमाया. लोग भी उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे राज़ भी हैं. कुछ ऐसी अनजानी अनसुनी कहानियां हैं जिसे शायद हर कोई नहीं जानता है. देखिए रुस्तमे हिंद की जिंदगी के कुछ ऐसे ही पहलुओं को.