ढिंका चिका से लेकर चिकनी चमेली तक 2011 में कई ऐसे गाने आए, जिन्हें सुनकर आपके पांव थिरकने पर मजबूर हो गए. यहां हम लेकर आए हैं साल के वो 10 जबरदस्त हिट गाने, जो आपनी न्यू ईयर पार्टी में भी धमाल मचाएंगे.