अनोखे, अलबेले किशोर कुमार. अदाकारी में लाजवाब और गायिकी में बेमिसाल. करीब चार दशक तक उन्होंने हजारों गीत गाए, हर तरह के गीत गाए और उनके गीत समाज के हर तबके ने गुनगुनाए. आज किशोर दा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मनमौजी और बिंदास जिंदगी की कहानियां, उनके गाए तराने आज भी किशोर दा की मौजूदगी का बखूबी अहसास कराते हैं.