शो ऐसा हो जो सिर्फ आंखों से नहीं दिल से भी देखा जाए, शो ऐसा हो जो सिर्फ हंसाए ही नहीं रुलाए भी. शो ऐसा हो जो हर आम और खास की जिन्दगी से जुड़ा हो. आमिर खान जल्द ही टीवी पर अपना डेब्यू करने वाले हैं और ऐसा ही कुछ है उस शो में.